शहडोल: लोकसभा चुनाव में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर ने ब्यौहारी तहसीलदार को नोटिस थमाया है। वहीं ब्यौहारी तहसील अंतर्गत एक पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जानकारी के अनुसार जारी आदेश में बताया गया कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने पटवारी राजदीप सिंह की ड्यूटी अन्य कार्य में लगा दी गई। जबकि इनकी डयूटी चेक पोस्ट पर थी। बाणसागर चेक पोस्ट पर 2 बजे पटवारी और सिंचाई विभाग के कर्मचारी उपस्थित नहीं थे।
2.15 बजे एक फोटोग्राफर आकर फोटो खींच रहा था। उपस्थित कर्मचारी के संबंध में पूंछ रहा था। तब एक उपयंत्री और पटवारी अन्य कर्मचारी 10 मिनट में पहुंच गए। तहसीलदार को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपका कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की उलंघन है। इससे स्पष्ट होता है कि आप अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह हैं। इस सबंध में अपना जवाब 3 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।
इधर पटवारी को किया निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर ने प्रसुन्न मिश्रा, पटवारी तहसील ब्योहारी को निलंबित कर दिया है। पटवारी चेक पोस्ट में अनुपस्थित पाए गए थे।