Tue. Apr 16th, 2024

सामान्य प्रेक्षक गोटमारे ने किया स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण

By NEWSDESKEDITOR Mar31,2024

शहडोल 31 मार्च 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय पालीटेक्निक शहडोल में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शांतनु पी गोटमारे ने किया।

निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों से कहा कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना व सामग्री वितरण हेतु कक्षों में पर्याप्त जगह हो यह सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक मतदान सामग्री वितरण हेतु विधानसभावार मतदान दलों के सामग्री वितरणए मतदान सामग्री के रखने की व्यवस्थाए ईव्हीएम मशीनों के रख.रखावंए पोस्टल बैलेटए वाहन पार्किगए मीडिया कक्षए लाईव कास्टिंग की व्यवस्था जैसे अन्य निर्वाचन से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागरए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैनए संयुक्त कलेक्टर अमृता गर्गए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारी साथ रहें।

Related Post