शहडोल। साउथ ईस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड(एसईसीएल) के सोहागपुर एरिया अन्तर्गत बंगवार भूमिगत खदान के जिस क्षेत्र से प्रबंधन कोयले का उत्खनन कर रहा है, आरोप है कि अभी तक उक्त क्षेत्र लीज की सीमा से परे है एवं वन विभाग से एनओसी नहीं ली गई है, कोल प्रबंधन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बंगवार भूमिगत खदान के जिस क्षेत्र से कोयले का उत्खनन किया जा रहा है वह लीज की सीमा से परे है और वह वन विभाग की भूमि है जिसकी सीमा मे कई किलोमीटर अंदर जाकर बंगवार खान प्रबंधन एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने खुदाई कर डाली है। बंगवार खदान मे हो रहे इस अवैध उत्खनन की चर्चाएं भी बाहर दबी जुबान चरम पर हैँ
एसईसीएल सोहागपुर एरिया समूह की कार्यपद्धति निराली है। नियम-कानून यहां के अधिकारियों के लिए खास मायने नहीं रखता है। यहां के अधिकारी अपने लिए स्वयं नियम बनाते हैं और उसी का पालन करते हैं। इसी कड़ी में वन विभाग की अनुमति NOC के बिना ही एसईसीएल ने करीब छः किलोमीटर वन भूमि से कोयला निकाल लिया। वन विभाग की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा प्रतीत होता है की वन विभाग के जिम्मेदारों की भी इसमे मिलीभगत है तभी तो मामले में आंखें मूंदे बैठे हैं।
कटघरे में कोल व अन्य विभाग :
कोल प्रबंधन द्वारा लक्ष्य को पाने के फेर में वन तथा अन्य विभागों से एनओसी बिना ही उत्खनन के आरोप लग रहे हैं, वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि समय-समय पर खनिज, राजस्व तथा वन अमले के जिम्मेदार मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन नहीं कर पा रहे हैं, जिसका फायदा कोल प्रबंधन के अधिकारी खुद के प्रमोशन वा सिर पर ताज़ पहनने के लिए इस प्रकार के नियम विरुद्ध कार्य करने के लिए आमादा हैं, जिस स्थान पर कोयला उत्खनित किया जा रहा है, वह भू-खण्ड राजस्व या वन भूमि किसके अधीन है, इसकी भी चर्चा सोहागपुर एरिया के गलियारों में हो रही है।
उठी भौतिक सत्यापन की मांग :
कोल प्रबंधन पर लग रहे अनलीगल माइंस के आरोपों के बीच इस बात की भी मांग उठ रही है कि खनिज विभाग एवं वन विभाग को भी बंगवार भूमिगत खदान वाले स्थान जहां से कोयले का उत्खनन हो रहा है, उस स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन करना चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके, आरोप है कि पूर्व में भी सोहागपुर एरिया में प्रबंधन द्वारा बिना अनुमति प्राप्त किये ही लक्ष्य के फेर में इस तरह की घटनाएं की जा चुकी हैं।
इधर लक्ष्य से अधिक बेहतर प्रोडक्शन प्राप्त करने के लिए साउथ ईस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड एरिया जनरल मेनेजर श्रीकृष्णा परिपल्ली को बेस्ट एरिया जनरल मेनेजर अवार्ड से सम्मनित किया गया है। यही वह एरिया जनरल मेनेजर है जिनकी देखरेख में बंगवार भूमिगत खदान में उत्त्खनन का कार्य हो रहा है।
इनका कहना है :
यहां सब नियमत:कार्य हो रहा है, ऐसा कुछ नहीं है – श्रीकृष्णा परिपल्ली, एरिया जनरल मेनेजर SECL