Thu. Nov 7th, 2024

जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर

शहडोल न्यूज डाटकाम. कलेक्टर तरुण भटनागर ने रविवार को जिला अस्पताल शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी, सर्जिकल वार्ड,आईसीयू, एनआरसी, एसएनसीयू मेटरनिटी वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से चर्चा करते हुए जिला अस्पताल में मिल रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने पर सिविल सर्जन को फटकार लगाई। उन्होंने जिला अस्पताल के सफाई पर्यवेक्षक को तलब कर कड़ी फटकार लगाई और आगामी तीन दिवसों में जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

Related Post